बालेश्वर। आखड़ा चलने के दौरान दो आखड़ा दलों में हुई नोंकझोंक ने झड़प का रूप ले लिया। इस झड़प में 23 लोग घायल हुए हैं, जिसमें पुलिस अधिकारि भी शामिल हैं। मिली सूचना के अनुसार दरगाह मैदान में रविवार रात ताजिया अखाड़ा और गुम आखड़ा के दौरान मच्छुआपदा एवं कसाब मोहल्ले आखड़ा के बीच किसी कारण से नोंकझोंक शुरू हुई। यह नोंकझोंक ने उग्र रूप ले लिया एवं दोनों दलों के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसमें प्रायः 23 लोग घायल हुए हैं। इस बारे में खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टाउन थाना अधिकारी पर्शुराम साहू इस झड़प के दौरान आक्रमण का शिकार हो गए। फल स्वरुप उनके सिर पर गंभीर चोट आई हैं। इस घटना में टाउन पुलिस ने तीन लोगों को थाना में अटक रख उनसे पूछताछ जारी रखी है।
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …