Home / Odisha / तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर का युवामन 2.0 आयोजित

तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर का युवामन 2.0 आयोजित

भुवनेश्वर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम युवा जागरण के तहत तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के तत्वावधान में युवामन 2.0 का आयोजन यहां तेरापंथ भवन में किया गया। यह
भव्य कार्यक्रम मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से किया। तत्पश्चात संचालक श्री सौरभ बेताला ने मंच संभाला और सम्मानित वक्ताओं और युवामन 2.0 में सभी मेहमानों का स्वागत किया, तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद् भुवनेश्वर अध्यक्ष विवेक बेताला ने सभी सहभगियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की उपयोगिता बताई तथा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सभी के आयामों की जानकारी सहभगियों की दी।
मुनि श्री विमलेश कुमार जी ने अपना वक्तव्य आरंभ किया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने प्रेरणा दी कि कैसे आप अपने जीवन को, आजीविका को, अपने मस्तिष्क को, और अपनी भावनाओं को अध्यात्म से जोड़ सकते हैं।
प्रख्यात वक्ता डॉ धनंजय कुमार बांठिया ने बड़े ही उत्साह के साथ और कई उदाहरणों के साथ कैसे कैरियर मानसिक और भावनाओं को सचेत रखा जाए, उनकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सफलता के गुर भी बताये। कार्यक्रम में 15 मिनट का समय एमबीडीडी प्रचार-प्रसार को भी दिया गया। इसमें केंद्र से भेजे गए तीन वीडियो दिखाए गए और सहभागीयों को एमबीडी की पूरी जानकारी उपाध्यक्ष विशाल दुग्गड़ और अध्यक्ष विवेक बेताला ने दी और सबसे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़ने की अपील की गई। मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कैरियर मानसिक स्थिति और भावनाओं को अध्यात्म से कैसे जोड़े इस पर विशेष प्रेरणा दी अध्यात्म का महत्व बताया।
मुंबई से आई प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर प्रतिभाशाली प्रशिक्षक एवं कोच सुश्री सुरभि गांधी ने मंच संभाला और कई रोचक एक्टिविटीज करवाई तथा सहभगियों को ऐक्टिव रखा। सुरभि गांधी ने प्रेरणादायक टॉपिक्स पर प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्रीमान रोशन पुगलिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को फीडबैक फॉर्म बी भरने के लिए दिया गया। कई रोचक और प्रेरणादाई जैन किताबें भी कार्यक्रम में रखी गई, जिनका प्रचार भी किया गया और कई किताबें सेल भी की गयी। इस मौके पर तेरापंथ समाज से सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, परशुराम समाज से किशन खंडेलवाल, साधुमार्गी समाज से नवरत्न बोथरा, शुभकरण भुरा, माहेश्वरी समाज से लालचन्द मोहता आदि कई समाजों के पदाधिकारियों अपनी सहभागिता दी। अंत में सभा की तरफ से सभी वक्ताओं को सम्मानित किया गया।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *