Home / Odisha / यूपीएमएस कटक शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

यूपीएमएस कटक शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

  • नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित टीम के सदस्यों ने लिया शपथ

कटक। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के आगामी सत्र (2022-24) के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं टीम का शपथ ग्रहण समारोह प्रांतीय पदाधिकारियों, सम्मेलन के सदस्यों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति, मारवाड़ी समुदाय की अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों समाज बंधुओं की स्नेहिल उपस्थिति में शुक्रवार को स्थानीय मारवाड़ी क्लब में संपन्न हुई। सर्व प्रथम गणेश वंदना से मंच संचालक निर्मल पूर्वा ने प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष पूरूषोतम अग्रवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी हनुमान मल सिंघी, कटक शाखा के के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी, सत्र 2022-24 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी, विशिष्ट समाजसेवी एवं उधोगपति गणेश प्रसाद कंदोई, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, विशिष्ट समाजसेवी देवकीनंदन जोशी को मंचासीन करवाया गया एवं पुष्प गुच्छ एवं उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कमानी के संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी हनुमान मल सिंघी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी के नाम की धोषणा की एवं अपनी चुनाव अधिकारीयों की टीम के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। प्रांतीय पदाधिकारियों के संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल ने नये अध्यक्ष को शपथ पाठ करवाया एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। अपने शपथग्रहण के उपरान्त अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सत्र 2022-24 की अपनी टीम एवं पदाधिकारियों, उपाध्यक्ष कमल सिकरिया, सचिव सुभाष केड़िया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, संगठन मंत्री बजरंग चिमनका, जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पूर्वा, सह मीडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा, उपाध्यक्षों एवं सहसचिवों की टीम की घोषणा की,जिन्हें मंडल उपाध्यक्ष पूरूषोतम अग्रवाल ने शपथग्रहण करवाया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी ने अपने उद्बोधन में, उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए समस्त समाज बंधुओं का उनके तन मन धन से योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापन किया। उन्हें सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं को बहुत बहुत हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं आगे भी सम्मेलन के जनहित सेवाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों में उनके निरंतर योगदान एवं सहयोग के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य प्रकल्पों को अपनी टीम के साथ मिलकर सार्थक स्वरूप देने की कोशिश करेंगे। मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को अपने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उपस्थित मारवाड़ी समुदाय की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाज बंधुओं एवं मित्रों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं टीम को उत्तरीय,शाल, दुपट्टा, पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सम्मेलन कटक शाखा द्वारा मुख्य अतिथि, प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को टीम कटक शाखा के द्वारा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बिनोद टिबरेवाल एवं गणेश प्रसाद कंदोई से स्मृति चिन्ह प्रदान करवाकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी को भी उनके कार्यकाल समापन पर पूरी टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित सचिव सुभाष केड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं राष्ट्र गान के साथ सभा को विराम दिया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *