Home / Odisha / कटक में विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लांच की इकोलिंक

कटक में विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लांच की इकोलिंक

  •  फिलिप्स लाइटिंग इंडिया लिमिटेड के उत्पादों की करेगी बिक्री

कटक. कटक के नया सड़क स्थित विकास एवं विवेक सांगानेरीया द्वारा परिचालित विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इकोलिंक को लांच किया. इसका उद्घाटन विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स परिसर में शिवाशीष दास (रीजनल सेल्स मैनेजर) ने लाइटिंग डिवीजन के सभी उत्पादों का पब्लिक के लिए लांच किया. Ecolink ( फिलिप्स लाइटिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी) की तरफ से अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया गया. कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि Ecolink के 400 से भी ज्यादा उत्पादों की बिक्री पूरे कटक शहर में विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से शुरु की गई है. सभी डीलरों को LED BULB, FAN, FITTING, LED Designer /Fancy light घर एवं शोरुम आदि अनेक समान जनसाधारण हेतु बाजार में उपलब्ध कराएं जाएंगे. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की ओर से जीतेद्र कुमार (एएसएम ओडिशा और झारखंड), सुमन चटर्जी (एएसएम ओडिशा और झारखंड) सुब्रत धर (उप-प्रबंखक, ओडिशा), सीमांचल बारिक (एसओ ओडिशा) तथा विशाल डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से विकास-विशाल एवं विवेक सांगानेरीया आदि ने मनी साहू चौक, बक्सी बाजार, दोलमुंडी, रानी हाट आदि जगह पर विभिन्न डीलरों की उपस्थिति में लॉन्चिंग इसके उत्पादों को लांच किया. विकास सांगानेरिया ने बताया कि कटक शहर के इलेक्ट्रिक मार्केट में इस डिवीजन की लॉन्चिंग अगले दो दिनों तक चलेगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *