-
लोग नहीं दिखा रहे हैं रुचि, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता
-
अब तक राज्य में केवल 13 प्रतिशत लोगों ने लिया है बूस्टर
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना टीका के बूस्टर डोज को लेकर पहले जैसा उत्साह नहीं रहा है. इसे लेने को लेकर लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब तक 87 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया है. इसे लेकर राज्य का स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. राज्य के परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्राही ने कहा कि अब तक राज्य में केवल 13 प्रतिशत यानी 42 लाख 70 हजार 487 लोगों मे लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है. राज्य के 2 करोड़ 82 लाख बूस्टर डोज नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 25 लाख लोग ऐसे हैं, जो कोविद का दूसरा डोज नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, पुरी व अनुगूल जिले में 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज टीकाकरण लेने के लिए कम दिन बचे हैं. इस कारण हम लोगों से शीघ्र बूस्टर डोज लेने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविशिल्ड टीकों की कमी है. इस कारण केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.