-
सीबीआई की टीम ने खंगाले दस्तावेज और की पूछताछ
भुवनेश्वर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को उद्योगपति महिमा मिश्र के कटक और पारादीप स्थित आवास और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की. खबर है कि इस दौरान महिला मिश्र के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ भी की. खबरों के अनुसार, 25 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में पारादीप बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक ठेकेदार की संलिप्तता को लेकर दिल्ली से केंद्रीय एजेंसी की टीम ने मिश्र से जुड़ी संपत्ति पर एक साथ छापेमारी की.
कटक के ओड़िया बाजार में मिश्र के आवास और लिंक रोड और पारादीप के बड़ापड़ी स्थित ओडिशा स्टीविडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) के कार्यालयों और पारादीप में बड़पदी में छापे मारे गये. इस दौरान पारादीप बंदरगाह के मुख्य यांत्रिक अभियंता सरोज दास और ठेकेदार सुमंत राउत से पारादीप के एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की गयी.
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई टीम रिश्वतखोरी के पीछे की वजह और घटना में शामिल बिचौलिए की जांच कर रही है. आरोप है कि पारादीप बंदरगाह के वरिष्ठ अधिकारी ने ठेकेदार से रिश्वत ली थी. सीबीआई यह पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है कि कहीं ठेकेदार और मिश्र के बीच कोई संबंध तो नहीं है.
इससे पहले साल 2016 में मिश्र को एक हत्या के मामले में थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें 2019 में राज्य की उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी.