-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
-
स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ
भुवनेश्वर. संबलपुर जिले के कुचिंडा व बलांगीर के पाटनागढ़ में दो नये सरकारी आईटीआई खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की है. इससे जनजातीय इलाके के युवा लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि कुचिंडा में स्थापित होने वाले आईटीआई से कुचिंडा, बामरा व जमनकिरा प्रखंड के युवाओं को लाभ मिलेगा. रोजगार व आत्म नियुक्ति के अवसर वाले चार ट्रेड के कुल 240 प्रशिक्षार्थियो को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा. संबलपुर के आस-पास अनेक उद्योग खोलने के कारण छात्र-छात्राओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगें. इसी तरह बलांगीर जिले के पाटनागढ़ के स्थापित होने वाले आईटीआई में भी चार ट्रेड में 240 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. राज्य के कुल 314 प्रखंडों में से 251 प्रखंडों में सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई हैं. इसी तरह राज्य के 58 सब-डिविजनों में से 48 में से आईटीआई है. पाटनागढ़ व कुचिंडा में दो आईटीआई खुलने के बाद कुल 50 सब डिविजनों में आईटीआई स्थापित हो जाएंगे.