रायगड़ा. रायगड़ा जिले के काशीपुर में डायरिया से लगातार हो रही मौत के बीच राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया है. राज्य सरकार की तरफ से काशीपुर प्रखंड में लोगों को जागरुक करने के लिए माइक से प्रचार किया जा रहा है तथा स्कूलों में बच्चों को डायरिया के कारण और बचाव के उपाय पर आधारित वीडियो दिखाये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने हालही में विधानसभा में बयान दिया था कि राज्य के सात जिलों में अब तक डायरिया से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 432 लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है. डायरिया का पहला प्रकोप रायगड़ा जिले के काशीपुर प्रखंड में 13 जुलाई को हुआ था और अब तक प्रखंड की 5 पंचायतों में फैले 11 गांवों के 159 व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हैं. रायगड़ा जिले में 10 की मौत की पुष्टि हुई है.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …