जिले के तड़बोड़ा में शनिवार की रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और कई गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में से एक की पहचान अभिषेक के रूप में बतायी गयी है, जो रायगड़ा से नुआपड़ा की ओर जा रहे ट्रक का चालक था. हालांकि दूसरे हताहत की पहचान अभी नहीं हो पाई थी.
इधर, दोनों घायलों को नुआपड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया है कि एक ट्रक छत्तीसगढ़ से और दूसरा रायगड़ा से निकला था. रास्ते में एक दूसरे को पार करने की कोशिश करते समय दोनों आमने-सामने टकरा गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोमाना थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर दोनों ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे और आमने-सामने से टकरा गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
