-
विपक्ष ने विधानसभा में की मांग
भुवनेश्वर. राज्य में हवलदार कांस्टेबल व सिपाही महा संघ का चुनाव नहीं किया जा रहा है. कोरोना के कारण गत 2 सालों से इस महासंघ का चुनाव नहीं हुआ है. इस साल भी चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं. इससे इस वर्ग में काम करने वाले जवानों के समस्याओं का समाधान होने में दिक्कतें आ रही हैं. अतः राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए कि इनका चुनाव शीघ्र से शीघ्र संपन्न हो.
शून्यकाल में प्रतिपक्ष के सचेतक मोहन माझी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि हवलदार कांस्टेबल व सिपाही महासंघ का चुनाव जिले स्तर पर हो रहा है. लेकिन प्रदेश स्तर पर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. ऐसे में इस महा संघ से जुड़े जवानों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसलिए राज्य सरकार को विधानसभा अध्यक्ष निर्देश है कि शीघ्र अति शीघ्र चुनाव करवाई जाए. उधर, कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने भी इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि इस महासंघ का चुनाव बहुत जरूरी है. विधायक होने से पूर्व वह इस महासंघ के नेता थे. महासंघ के गठन के लिए पुलिसकर्मियों ने अनेक आंदोलन किए थे. महासंघ का चुनाव कराने के लिए वर्तमान पुलिस महानिदेशक अनुमति नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय मंत्री सदन में बयान दें.