भुवनेश्वर. विभिन्न संस्थानों व व्यक्तियों ने राज्य सरकार व इडको से उद्योग स्थापित करने की बात कह कर मूल्यवान जमीन तो ले लिया है, लेकिन अभी तक उसमें किसी प्रकार का उद्योग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए तथा उन्हें प्रदान की गई जमीन के आवंटन को रद्द किया जाना चाहिए. विधायक सुरेश चंद्र राउतराय ने विधानसभा में यह मांग की.
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राउतराय ने कहा कि भुवनेश्वर व आस-पास के इलाकों में उद्योग स्थापित करने की बात कहकर अनेक लोग व संस्थान सरकार से जमीन ले ली है, लेकिन किसी प्रकार का उद्योग नहीं कर रहे हैं. ऐसी जमीन पर कुछ स्थानों पर कुछ इंस्टिट्यूट चलाया जा रहा है, तो कहीं कुछ और हो रहा है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि उद्योग के नाम पर जमीन लेने वाले यदि उद्योग स्थापित नहीं कर रहे हैं, तो उनकी जमीन आवंटन को रद्द करना किया जाए.
इसके उत्तर में उद्योग मंत्री प्रताप देव ने कहा कि विधायक द्वारा इस संबंध में निश्चित शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …