भुवनेश्वर. राज्य में कुल 1358 राइस मिल हैं. इसमें से भद्रक जिले में 25 राइस मिल हैं. विधायक विष्णु चरण सेठी द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में एसएमएसई उद्योग मंत्री प्रताप देव ने विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आमतौर पर राइस मिल स्थापित करने के लिए डीआईसी में पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती. यदि किसी को सब्सिडी व अन्य सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना होती है, तो ही उन्हें राज्य सरकार या केंद्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता है. इससे वह सब्सिडी आदि का लाभ ले सकते हैं.
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …