-
माओवादियों ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाये
-
सड़कों से गायब रहे वाहन, यात्रियों को हुई परेशानी
मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले में माओवादियों का शहीद सप्ताह आज से शुरू हो गया है तथा तीन अगस्त से वे इसका पालन करेंगे. माओवादियों के भय से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बसें और ट्रक सड़कों से नदारद रहे. माओवादियों ने गुरुवार को सुरक्षाबलों द्वारा मारे गये अपने नेताओं की याद में शहीद सप्ताह की शुरुआत कर दी है. सड़कों पर वाहन नहीं होने के कारण सुबह से ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, माओवादियों की संभावित हिंसा को भांपते हुए जिला प्रशासन ने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. इस बीच, माओवादियों ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाये हैं और लोगों से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के 30 जिलों में से आधे से ज्यादा में माओवादियों की मौजूदगी है. राज्य का दक्षिणी भाग इनका गढ़ माना जाता है. देश में माओवादी आंदोलन के संस्थापक चारु मजूमदार की 28 जुलाई 1972 को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. तब से उग्रवादी शहीद सप्ताह मना रहे हैं.