भुवनेश्वर. पिछले तीन वित्तीय वर्षों 2019-20 से 2021-22 में ओडिशा बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड और ओडिशा असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के साथ पंजीकृत श्रमिकों में से 17,365 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है. श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री श्रीकांत साहू ने सालीपुर से बीजद विधायक प्रशांत बेहरा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. साहू ने कहा कि उनके नामितों और वारिसों को उक्त समयावधि के दौरान कुल 272.18 करोड़ रुपये का मृत्यु लाभ प्रदान किया गया है. साढ़े तीन साल-2019, 2020, 2021 और जून 2022 तक, राज्य भर में विभिन्न कारखानों में दुर्घटनाओं में कुल 151 श्रमिकों की मौत हो गई और 149 घायल हो गये है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …