भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) में कथित रूप से करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स से छुट्टी दे दी गयी. ईडी की टीम अपने साथ उन्हें पुनः कोलकाता ले गयी. यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पार्थ चटर्जी को मंगलवार सुबह भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर ले गयी.
पार्थ को सोमवार को ईडी की एक टीम ने एक एयर एम्बुलेंस से ओडिशा लायी थी और कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद एम्स भुवनेश्वर की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि पार्थ चटर्जी पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जांच एजेंसी ने 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …