-
वाहन चेकिंग कर रहे ड्राइवर व सिपाही की मौत
सुल्तानपुर. एआरटीओ की टीम हादसे का शिकार हो गयी।घटना में टीम के चालक व सिपाही की हुई मौत, प्रवर्तन दल ने आज सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट वाहनों की चेकिंग में लगी थी।बताया जाता है कि तभी एक ट्रक चालक वाहन की लाइट बन्द कर निशाना बनाते हुए प्रवर्तन दल को रौंद दिया। घटना में टीम के चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह की मौत हो गयी।बताया जाता है कि टीम के अन्य सदस्यों ने इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी।आनन फानन में एसओ सन्दीप राय व उप निरीक्षण सीताराम यादव मौके पर टीम संग पहुँचे।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया।पता चला है कि कुछ दूर जाने के बाद घटना कारित करने वाले ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
