-
अर्पिता ने ओड़िया और तमिलनाडु फिल्मों में किया है निवेश
-
ईडी ने बरामद की डायरियां, निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली
भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाला का तार अब ओडिशा से भी जुड़ने लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से दो डायरियां बरामद की है.
जांच एजेंसी को संदेह है कि 40 पेज की ब्लैक डायरी और 16 पेज की पॉकेट डायरी में भर्ती घोटाले की जानकारी है. ब्लैक डायरी में नकद और अन्य विवरणों के खिलाफ अवैध नियुक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण प्रविष्टियां हैं. यह भी संदेह है कि डायरी में ओडिशा और तमिलनाडु की कुछ फिल्मों में अर्पिता द्वारा किये गये निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां और विवरण भी हैं. ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कथित भर्ती घोटाले के जरिए इकट्ठा किया गया पैसा ओडिशा में भी खर्च किया गया.
उल्लेखनीय है कि अर्पिता ने साल 2008 और साल 2014 के बीच कुछ बंगाली और ओड़िया फिल्मों में काम किया है. इसलिए संदेह है कि ओडिशा के कुछ निर्माताओं के साथ भी संबंध हो सकते हैं. अगर अर्पिता द्वारा भर्ती घोटाले के पैसे को ओडिशा में फिल्मों के माध्यम से प्रसारित किया गया था, तो इसके जड़े तलाशने के लिए जांच की आंच ओडिशा तक पहुंच सकती है. साथ में यह भी पता लगाया जायेगा कि इसके कौन लाभान्वित हैं. ईडी के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21.20 करोड़ रुपये नकद, 90 लाख रुपये सोना, करीब 60 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.