भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी भुवनेश्वर में एक मोटरसाइकिल लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. ये दो पंच गांव के निवासी के रूप में हुई है, जबकि एक खुर्दा का रहने वाला है. एक गुप्त सूचना के आधार पर, कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह को ट्रैक किया और खंडागिरि इलाके में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 बाइकें बरामद की.
जानकारी के अनुसार लुटेरे चोरी की मोटरसाइकिलों को चंदका, खुर्दा और नयागढ़ इलाके में बेच रहे थे. बदमाशों को कोर्ट भेज दिया गया है.
Check Also
अटल बिहारी वाजपेयी को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी …