-
अस्पताल ने उनकी हालत स्थिर बतायी
-
पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले में हैं ईडी के हिरासत में
भुवनेश्वर. स्कूल में नौकरी में घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के सीने में ज्यादा दर्द नहीं है. भुवनेश्वर स्थित एम्स ने उनकी हालत स्थिर बतायी है और उनको छुट्टी देने की बात कही है. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एयर एम्बुलेंस से पार्थ को ओडिशा लायी और कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया.
अदालत ने ईडी को निर्देश दिया था कि चटर्जी को एयर एम्बुलेंस द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाया जाये. बंगाल के मंत्री को यहां आने के बाद निजी वार्ड में भर्ती कराया गया. उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच के बाद मंत्री को एक विशेष केबिन में ले जाया गया.
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि चटर्जी के दो वकील भी भुवनेश्वर आये हैं. उनके इलाज के बाद एक विशेष बुलेटिन में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास ने कहा कि उनकी पुरानी बीमारी के कारण उन्हें समस्या हो रही थी. हमने जांच की और रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंप दी गई है. सीने में ज्यादा दर्द नहीं था. उनकी हालत स्थिर है और आज उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि छुट्टी के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार था.
इससे पहले दिन में मंत्री को कोलकाता राजकीय एसएसकेएम अस्पताल से एम्बुलेंस वहां के हवाई अड्डे पर ले जाया गया. एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, ताकि वह करीब 30 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकें. चटर्जी वर्तमान में ममता बनर्जी सरकार में उद्योग और संसदीय मामलों के मंत्री हैं. उनको कोलकाता की एक निचली अदालत ने सोमवार तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. वह तब शिक्षा मंत्री थे, जब पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हुआ था.