कटक. कटक में वूमेनियास सुनिता अग्रवाल, नीलम झुनझुनवाला और पल्लवी सूलतानिया केनेतृत्व में पहली बार डीजे रंगीलो सावन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौरमुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवालऔर विशिष्ठ समाजसेवी तथा बीजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ाने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर अन्य सम्मानित अतिथि के रूप में अखिल खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, संपदा सेठिया, शीतल आर्या, मोहित धानुका, आचार्य पल्लवी ने हौसला अफजाई की. कटक कीमहिलाएं जो घर से अपना बिज़नेस चलाती थीं, उन्होंने अपना स्टॉल लगाया तथा सभी वूमेनियास नेएक साथ तीज का पावन त्यौहार मनाया. इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएंआयोजित की गयीं और विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथिवरिष्ठ समाजसेवी और कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल और विशिष्ठसमाजसेवी तथा बीजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा को सम्मानितभी किया गया.