भवानीपाटना. कलाहांडी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सदस्य सुभाष चंद्र नायक ने रविवार को यहां अंतिम सांस ली. वह 75 वर्ष के थे. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता नायक को घर पर ही दिल का दौरा पड़ गया था. नायक 1991 में कलाहांडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गये थे. उन्होंने चुनाव में भाजपा के बिक्रम केशरी देव को कुल 1,33,406 मतों से हराया था. संसद के लिए चुने जाने से पहले नायक ने एक पत्रकार के रूप में काम किया. 1995 में अपने कार्यकाल की समाप्ति के बाद नायक सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हो गये. दिवंगत नेता के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. जब नायक ने अंतिम सांस ली, उस समय उनके पास उनके दो बेटे मौजूद थे. परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पुरी के स्वर्गद्वार में किया जायेगा.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …