-
राज्य में मृतकों की संख्या पांच हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में शुक्रवार शाम को बिजली गिरने की घटनाओं में और तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गयी है. जानकारी के अनुसार, परजंग थाना क्षेत्र के कुआलो गांव में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. एक अन्य किसान की मौत तुमुसिंघा थानांतर्गत रायनरुसिंघपुर में अपने खेत में काम करते समय हो गयी. दोनों ढेंकानाल जिले के रहने वाले बताये गये हैं.
पद्मपुर के घानामल गांव में बिजली गिरने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे घायल हो गये. भद्रक के धामनगर प्रखंड में खेतों में काम करने के दौरान बिजली गिरने से तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए धामनगर अस्पताल ले जाया गया.
इससे पहले केंदुझर के बहरीपुर गांव में खेतों में काम करने के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों की पहचान बहरीपुर गांव के नृसिंह जेना और कान्हू जेना के रूप में बतायी गयी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
