-
रायगड़ा और कोरापुट जिला पहले हैं चपेट में
भुवनेश्वर. ओडिशा में रायगड़ा और कोरापुट जिलों के बाद अब नवरंगपुर जिला डायरिया की चपेट में आ गया है. इस बीमारी से जिले में एक मरीज की मौत हो गयी और 16 अन्य लोग बीमार हैं. जानकारी के अनुसार, नवरंगपुर जिले के नंदहांडी प्रखंड के खडियागुड़ा गांव में पिछले चार दिनों में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य प्रभावित हुए हैं. गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है.
नंदहांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधिकारी डॉ विकाश बारिक ने बताया कि कल सुबह हमें सरपंच और स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया कि 4-5 व्यक्ति दस्त से पीड़ित हैं. हम यहां एक टीम के साथ आये और एक मेडिकल कैंप लगाया है. हमने एक डॉक्टर को तैनात किया है, जो कल से यहां हैं. हमने पाया कि 16 व्यक्ति डायरिया से प्रभावित हैं. उनमें से दो शरीर में पानी के स्तर के कमी से गंभीर थे. हमने उनमें से एक को तेंटुलिखुंटी और दूसरे को नवरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया. चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं. बारिक ने कहा कि कुओं और अन्य स्थानों के आसपास के क्षेत्रों को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. बारिक ने कहा कि पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि डायरिया से एक की मौत हो गई है, उसका नमूना भी परीक्षण के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण की पुष्टि की जा सकती है.