-
हॉलीवुड अभिनेत्री के बालों को खींचकर वाहन से बाहर ढकेलने की कोशिश
-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हाई प्रोफाइल मामला
भुवनेश्वर. ओड़िया अभिनेता बाबूशान की पत्नी ने अपने पति और अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा को शनिवार को बीच सड़क पर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, हॉलीवुड अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा के बालों को खींचकर वाहन से बाहर ढकेलने की कोशिश भी की. शनिवार को सोशल मीडिया पर यह हाई प्रोफाइल मामला वायरल होता रहा.
बताया जाता है कि बाबूशान और प्रकृति मिश्रा चेन्नई में एक आयोजन में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी तृप्ति सतपथी ने कथित कुछ गुंडों के साथ दोनों को रास्ते में रोका. इस दौरान उन्होंने दोनों की पिटाई की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में अभिनेता की पत्नी को बाबूशान के साथ और प्रकृति मिश्रा के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने प्रकृति को बालों से खींचा और वाहन से बाहर धक्का देने की कोशिश की. इसके बाद जान बचाने के लिए प्रकृति मिश्रा कार से निकल भागने लगीं, तो एक व्यक्ति ने उनका पीछा किया. इस कुछ लोग अपने मोबाइल फोन में बाबूशान, प्रकृति मिश्रा और उसकी पत्नी के बीच के झगड़े को रिकार्ड कर रहे थे.