ब्रह्मपुर. गंजाम के जिलाधिकारी के बाद अब ब्रह्मपुर नगर निगम के मेयर के नंबर से फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाये जाने के मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि यह फर्जी एकाउंट साइबर अपराधियों ने बताया है और लोगों से रुपये उगाही करने का प्रयास कर रहे हैं. निगम के सूत्रों के अनुसार व्हाट्सअप एकाउंट में मेयर की तस्वीर लगायी गयी है और उससे विभिन्न सरकारी अधिकारियों और अन्य ब्रह्मपुर के प्रमुख लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं. ब्रह्मपुर नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वह किसी प्रकार के बहकावे में न आयें और ना ही किसी को रुपये भेजें. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गंजाम के जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिडा के नाम पर फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाया गया था.
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)