केंदुझर. जिले नंदीपड़ा थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नृसिंह जेना और कान्हू जेना के रूप में हुई है. दोनों यहां हटाडीही प्रखंड के बहारीपुर गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, जब कान्हू और नृसिंह काम के लिए एक खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों पर बिजली गिर गई. वे मौके पर ही गिर पड़े. हालांकि दोनों को पड़ोसियों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …