भुवनेश्वर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आज घोषित कक्षा 12वीं के वार्षिक नतीजे में छात्राओं ने बाजी मार ली है. उन्होंने पास होने के मामले में छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार, इस साल पंजीकृत छात्रों की संख्या 1444341 थी, जिसमें से 1435366 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 1330662 रही है, जिसकी पास दर 92.71 फीसद रही है. इसमें लड़कियों की पास दर 94.54 फीसदी तथा लड़कों की पास 91.25% रही है. सीबीएसई के अनुसार, छात्राओं ने लड़कों की तुलना में 3.29% बेहतर प्रदर्शन किया है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …