-
10वीं कक्षा में सातवें तथा 12वीं में 12वें पायदान रहा परिणाम
भुवनेश्वर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आज घोषित 10वें और 12वीं के वार्षिक नतीजे में त्रिवेंद्रम ने बाजी मार ली है, जबकि भुवनेश्वर का रैंक फिसला है. कक्षा दसवीं में सातवें नंबर पर तथा कक्षा 12वीं में 12वें पायदान पर भुवनेश्वर रीजन रहा है. कक्षा 10 में इस वर्ष भुवनेश्वर में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.46 रहा, जबकि कक्षा 12वीं में 90.37% रहा है. कक्षा दस में त्रिवेंद्रम उत्तीर्ण प्रति 99.68% तथा कक्षा 12वीं में 98.83% रहा है.
कक्षा 10 में त्रिवेंद्रम 99.68% के के बाद बेंगलुरु (99.22%) और चेन्नई (98.97%) है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर 96.46 प्रतिशत के छात्रों के पास प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है. अजमेर, पटना और पुणे समेत अन्य शहरों ने क्रमश जिले में चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया. अजमेर में पास प्रतिशत 98.14 फीसदी, पटना में 97.65 फीसदी और पुणे में 97.41 फीसदी रहा. पंचकूला, नोएडा और चंडीगढ़ इस साल क्रमश जिले में 96.33, 96.8% और 95.38% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर है. इस साल कक्षा 10 में देशभर के 7,405 केंद्रों पर कुल 20,93,978 छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 19,76,668 (94.40%) ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की.
12वीं में पिछले साल से घटी पास दर
शुक्रवार को कक्षा-12 के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित टर्म-2 और फाइनल रिजल्ट की भी घोषणा हुई. इस साल पिछले साल की तुलना में पास दर घटी है. साल 2021 में जहां 99.37 पास दर प्रतिशत थी, वहीं इस साल कुल उत्तीर्ण पास दर 92.71% है.
33,432 छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक हासिल किये
सीबीएसई अधिकारियों ने बताया कि 33,432 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. इसी तरह 1,34,797 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं.
अंकों के वेटेज के आधार पर बनी अंतिम अंकतालिका
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम अंकतालिका 1 और 2 दोनों परीक्षाओं में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. सीबीएसई के अनुसार, टर्म 1 के लिए वेटेज 30% और टर्म 2 परीक्षा के लिए 70% है.
12वीं भुवनेश्वर क्षेत्र में पास दर 90.37%
कक्षा 12वीं में त्रिवेंद्रम क्षेत्र में सबसे अधिक पास दर 98.83 प्रतिशत दर्ज हुई है. इसके बाद बेंगलुरु (98.16%) और चेन्नई (97.79%) का स्थान है. भुवनेश्वर क्षेत्र में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.37% रहा. यह 12वें पायदान पर है.
दूसरे नंबर पर केवी
कक्षा 12वीं में जवाहर नवोदय विद्यालयों (98.93%) पहले स्थान पर रहा है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (97.04%) रहे हैं. इसके बाद अन्य सरकारी (93.38%) और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (94.81%) ने स्वतंत्र और निजी स्कूलों (92.2%) रहे हैं.
12वीं के क्षेत्रवार पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम 98.83%, बेंगलुरु 98.16%, चेन्नई 97.79%, दिल्ली पूर्व 96.29%, दिल्ली पश्चिम 96.29%, चंडीगढ़ 95.98%, पंचकुला 94.08%, पटना 91.20%, भोपाल 90.74%, पुणे 90.48%, भुवनेश्वर 90.37%, नोएडा 90.27%, देहरादून 85.39% तथा प्रयागराज 83.71%.