-
सदन में हुआ जमकर हंगामा, नहीं चल पाया प्रश्नकाल
भुवनेश्वर. पत्रकारों को प्रैस गैलरी के अंदर जाकर रिपोर्टिंग करने की अनुमति देने की मांग को लेकर विधानसभा में दोनों विपक्षी पार्टियों, भाजपा व कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया. हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हुआ. हंगामा बढ़ने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 11.30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की.
सुबह 10.30 बजे निर्धारित कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही शुरु होने पर विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने विधायक अमर प्रसाद सतपथी के एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए राज्य के उद्योग मत्री प्रताप देव को बुलाया. उनके निर्देश के अनुसार उद्योग मंत्री ने उत्तर पढ़ना शुरू किया. वहीं विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में खबर संकलन के लिए आ रहे पत्रकारों को प्रैस गैलरी में आने की अनुमति देने की मागं को लेकर हंगामा करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर ध्य़ान न देते हुए विधानसभा की कार्यवाही को जारी रखा. विपक्षी विधायक विधानसभा के बीच में आकर हंगामा को जोरदार किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में निर्णय किया गया था कि कोविद गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सदन की कार्यवाही होगी. उसी निर्णय के आधार पर विधानसभा चल रही है. अतः विपक्षी विधायक अपनी-अपनी सीट पर जाएं व सदन की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के इस अनुरोध का हंगामा करने वाले विधायकों पर किसी प्रकार का असर नहीं दिखा. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 11.30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की.