-
लगभग एक हजार शिवभक्तों की हुई सेवा
भुवनेश्वर. 22 जुलाई को सावन के दूसरे शुक्रवार को मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के उतरा चौक कांवड़िया सेवा शिविर में सुबह से लेकर सायंकाल तक लगभग एक हजार शिवभक्तों की सेवा हुई. शिविर में शिवभक्तों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय, प्राथमिक उपचार सामग्रियां, गर्म पानी तथा विश्राम आदि की उत्तम व्यवस्था थी. शिविर में विश्राम करनेवाले शिवभक्तों का मानना था कि मारवाड़ी सोसाइटी के शिविर में उनको आत्मीयता तथा निःस्वार्थ सेवाभाव की अनुभूति होती है. इसीलिए वे सोसाइटी के शिविर में ही विश्राम करते हैं. शिविर का परिवेश साफ-सुथरा तथा हवादार है. चौबीसों घण्टे बिजली, पानी तथा आध्यात्मिक माहौल रहता है. आज का मौसम भी शिवभक्तों के लिए अच्छा तथा अनुकूल था, जिसमें रुक-रुक कर बारिश हो रही थी.
आज सोसाइटी की ओर से शिविर के शिवभक्तों को गर्म-गर्म डालमा, भात, पूड़ी, चटनी, खीर, भुंजिया तथा पापड़ खिलाया गया. आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, उद्योगपति महेन्द्र कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, चेतन टेकरीवाल, शिवकुमार अग्रवाल तथा सुरेश कुमार अग्रवाल आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सावन के आरंभ होते ही पुरी लोकनाथ भगवान को प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के लिए हजारों शिवभक्त कटक महानदी से अपने कांवड़ में पवित्र जल लेकर बोलबम का जयकारा लगाते हुए पुरी लोकनाथ मंदिर पैदल जाते हैं. सोसाइटी के आनन्द पुरोहित ने बताया कि शिवभक्तों के लिए शिविर में 23 जुलाई की सुबह में नाश्ता-चाय की उत्तम व्यवस्था की गई है.