-
रूपेश दोशी बनाये गये अध्यक्ष
-
संस्था में चार उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, सहकोषाध्यक्ष तथा सांस्कृतिक सचिव के पद भी सौंपे गये
कटक. कटक में आज समाजसेवा के क्षेत्र में एक और संस्था का नाम जुड़ गया है. गुजराती समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर अखिल कटक गुजराती समाज का गठन किया है. यह जानकारी आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि कटक में गुजराती परिवार करीब सौ साल से रह रहे हैं. अधिकतर परिवार बालुबाजार एवं कॉलेज स्क्वार में बसे थे. बाद में कुछ परिवार बक्सी बाजार एवं महानदी विहार में जा बसे. निरंतर प्रयास के फलस्वरूप बालु बाजार, बक्सी बाजार, कॉलेज स्क्वार, महानदी विहार के सभी गुजराती समाज ने सर्वसम्मति से अखिल कटक गुजराती समाज का गठन किया. इस संस्था का उद्देश्य सभी समाज के बीच में सांस्कृतिक, सामाजिक सम्बन्धों को मजबूत बनाना है. इस कड़ी में सबसे पहले छह नवम्बर 2022, रविवार को महा बंधुमिलन आयोजित करने कि घोषणा की गयी है.
सर्व समाज के प्रतिनिधिओं ने रूपेश दोशी की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा रखते हुए उनको अध्यक्ष चयनित किया. नवगठित संस्था में चार उपाध्यक्ष के रूप में अमित ठक्कर, वीनू पटेल, बाबूलाल पटेल, अश्विन सोनी, सचिव मनहर पटेल, चार संयुक्त सचिव भरत जटाणिआ, नलिन पटेल, शांति पटेल, दिनेश पारेख, कोषाध्यक्ष हीरा पटेल, संयुक्त कोषाध्यक्ष निशिथ गांधी, कार्यकारी सदस्य गिरीश पाटडिआ, मनोज ठक्कर, भारती राठौर, महेश पटेल, संजय पटेल, प्रफुल्ला पटेल, योगेश पटेल, शंकर पटेल, मुक्ता पटेल, हरेश बाराई, कपिल टांक तथा भक्ति उदेशी एवं सांस्कृतिक सचिव जयमित टांक, डिंपल गढिया, प्रिया पटेल एवं प्रीति सोनी. चारों गुजराती समाज के हौदेदार दीपक राठौर. वीनू पटेल, चंदु पटेल एवं रूपेश दोशी एक्स ऑफिसियो मेम्बर रहेंगे.