जम्मू, खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति के कारण शुक्रवार को जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी है।
यात्रा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे श्री अमरनाथ पवित्र गुफा मंदिर के आधार शिविरों बालटाल तथा पहलगाम के लिए जम्मू से श्रद्धालुओं के किसी भी जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।
रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण राजमार्ग बंद होने के बाद गुरुवार रात राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।
इससे पहले 10 जुलाई को खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी हालांकि 11 जुलाई को फिर से शुरू हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि अगर राजमार्ग पूरी तरह से बहाल हो जाता है और वाहनों के आवागमन के लिए अनुकूल हो जाता है तो दोपहर बाद जम्मू से यात्रा की अनुमति दी सकती है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
