संबलपुर. हीराकुद में जलाशय का जलस्तर बढ़ने के बाद बांध ने और तीन स्लुइस गेट खोल दिये गये हैं. फिलहाल आठ गेटों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है. जलाशय में आज जलस्तर 614.56 फीट था. यहां 1,24,734 क्यूसेक पानी जलाशय में प्रवेश कर रहा है, जबकि 1,62,821 क्यूसेक पानी गेटों से छोड़ा जा रहा है. ऊपर की ओर भारी और लगातार बारिश के बाद बांध अधिकारियों ने 18 जुलाई को पांच स्लुइस गेटों के माध्यम से जलाशय से मौसम का पहला बाढ़ का पानी छोड़ा. इससे महानदी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
Check Also
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए दो लाख से अधिक आवेदन
फसलों को हुई क्षति का आकलन कार्य हुआ पूरा भुवनेश्वर। ओडिशा में असमय बारिश से …