मालकानगिरि. जिले के खैरपुट प्रखंड में बुधवार को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदकपदर गांव के देव सीसा के रूप में हुई है. वह गोविंदपल्ली को बड़ादुराल से जोड़ने वाले पुल के निर्माण में लगा हुआ था. बताया जाता है कि जब वह कल काम कर रहे थे, तभी पुल के बीच का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर पड़ा. हालांकि तत्काल उसे साथी मजदूरों ने बचाया और उसे मैथिली अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां देव ने अंतिम सांस ली. इस संबंध में उनके परिवार के सदस्यों ने गोविंदपल्ली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए दो लाख से अधिक आवेदन
फसलों को हुई क्षति का आकलन कार्य हुआ पूरा भुवनेश्वर। ओडिशा में असमय बारिश से …