भुवनेश्वर. ओड़िया टेलीविजन अभिनेत्री राजेश्वरी राय महापात्र का निधन हो गया है. बुधवार और गुरुवार की मध्य रात उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजेश्वरी लंबे समय से ब्रेन और लंग कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने अपना करियर एक एंकर के रूप में शुरू किया था और बाद में ओड़िया टेलीसीरियल्स में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हो गईं. वह उआंसी कन्या में अल्का के रूप में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय रही हैं.
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …