-
मृतकों की संख्या आठ हुई, 120 लोग अस्पताल में भर्ती
-
तीन मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को तैनात किया गया
रायगड़ा. रायगड़ा जिले के काशीपुर प्रखंड में हैजा का कहर जारी है. इसके प्रकोप से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है, जबकि 120 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्रीय चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने काशीपुर ब्लॉक में डायरिया पैदा करने वाले बैक्टीरिया की पुष्टि की है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उपचार प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया. मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सा सेवा को चार वर्गों में बांटा गया है. इस बीच, गुगुपुट, डेंगागुड़ और रामगुड़ा गांवों में तीन मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को तैनात किया गया है.
काशीपुर और टिकिरी में तीन अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में 120 से अधिक हैजा के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. काशीपुर के मंडीपिसी और दंगालिसी गांवों में दो अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाये गये हैं. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरुक करने के लिए तैनात किया गया है. लोगों को गर्म पानी पीने, गर्म पका खाना खाने और हाथ धोने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. डॉक्टर और महिला स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा उपलब्ध करा रहे हैं.
कोरापुट में एक की मौत
कोरापुट जिले के चिकंबा में डायरिया से एक की मौत की खबरों ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है. खबर के अनुसार, कोरापुट जिले के चिकंबा में कथित तौर पर डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य प्रभावितों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि छह प्रभावितों को गिरिलीगुम्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जबकि चार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज चल रहा है.