भुवनेश्वर. मामस, भुवनेश्वर ने स्थानीय यूनिट-3, नेत्रहीन संघ सभागार में मनाया अपना 29वां स्थापना दिवस. समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेविका नम्रता चड्डा थीं. उन्होंने मामस भुवनेश्वर को स्थापना दिवस की शुभकामनाओं दीं और समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए एकजुट होकर महिलाओं को सामाजिक सेवा के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया.
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने स्वागत की औपचारिकता पूरी कीं और स्थापना दिवस मनाने की उपयोगिता को स्पष्ट किया. इस अवसर पर उन्होंने ने समिति की ओर से प्लास्टिक नहीं थैला को अपनाने का स्लोगन दिया. अवसर पर हरियाली तीज मनाया गया जिसमें बच्चों और महिलाओं के गीत गायन, नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम सुंदर थे. इस अवसर पर महिलाएं तथा बच्चों ने झूला झुला तथा स्वरुचि अल्पाहार किया. आयोजन को सफल बनाने में मामस भुवनेश्वर की सभी महिला सहयोगियों ने पूर्ण सहयोग दिया.