भुवनेश्वर. कटक से विधायक मोहम्मद मुकीम द्वारा ओडिशा की बेटी तथा राष्ट्पति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के कारण केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उनका धन्यवाद किया है. प्रधान ने इस बारे में ट्वीट कर उनके निर्णय का स्वागत करने के साथ-साथ धन्यवाद दिया.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओड़िया जनजाति समाज की नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रुप में घोषणा किये जाने के बाद पूरे देश से उन्हें समर्थन मिला. राजनीतिक रुप से मतभिन्नता के बावजूद प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए अनेक राजनीतिक दलों ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी. कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम द्वारा द्रौपदी के समर्थन में वोट देना स्वागत योग्य है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
