पुरी. पुरी जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. इन हमलों में पांच लोगों के घायल होने का भी सूचना है. हाथियों के हमले में मारे गये लोगों में युगल भट्ट, मकर पलेई व चैतन्य साहु शामिल हैं. घालयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपीनाथपुर गांव में युगल भट्ट नामक व्यक्ति सुबह शौच के लिए बाहर जा रहा था. इसी दौरान उसका सामना हाथी के साथ हो गया. हाथी के कुचलने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इसी तरह चंद्रादेइपुर गांव में मकर पलेई नामक व्यक्ति के भी हाथी के हमले में मारे जाने की खबर है. इसी तरह चैतन्य साहू नामक व्यक्ति भी हाथी के हमले में मारे गये हैं. इन घटनाओं के बाद लोगों में रोष है. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे. उधर, प्रशासन ने कहा है कि नियम के अनुसार हाथी के हमलों में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
