भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने राष्ट्रपति चुनाव में संसद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह कोरोना से पीडित होने के कारण गत एक साल से अधिक समय तक चिकित्सित हो रहे हैं.
काफी दिनों के बाद नायक सार्वजनिक रुप में दिखे. वह संसद में जाकर अपना मतदान किया. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि काफी दिनो के बाद प्रदीप्त नायक से भेंट कर उन्हें काफी आनंद आ रहा है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …