-
एक बच्चे की हालत गंभीर
-
घटना के समय खेल रहे थे सभी बच्चे
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, चार–चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा
गंजाम. गंजाम जिले के पोलसरा प्रखंड के खइरचटा गांव में पुआल में आग लगने के कारण वहां खेल रहे बच्चे झूलस गये तथा बाद में अस्तपाल में तीन बच्चों में दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक बच्चा अभी जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. सभी मृत बच्चों की आयु छह से नौ साल के बीच है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में पांच से छह बच्चे पुआल के साथ खेल रहे थे, लेकिन किसी कारण इसमें आग लग गई. आग के कारण चार बच्चे इसमें गंभीर रुप से झुलस गये.
गांववालों ने इन चार बच्चों को पहले पोलसरा स्थित चिकित्सालय लेकर आये, जहां से उन्हें ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सा के दौरान इतिश्री जेना, दीपक गौड़ व साइराम जानी की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्ची शामिल है. एक बच्चा अभी भी एमसेसीजी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, तीन बच्चों की मौत होने के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गये बच्चों के परिजनों को चार –चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. घाय़ल बच्चे को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है.