Home / Odisha / 360 डिग्री इम्पैक्ट प्रयुद्ध महिला सेमिनार आयोजित

360 डिग्री इम्पैक्ट प्रयुद्ध महिला सेमिनार आयोजित

  •  विखरते परिवार, टूटता समाज के कारण एवं समाधान की खोज पर हुई परिचर्चा

भुवनेश्वर. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में महिला मंडल भुवनेश्वर द्वारा जैन आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य विद्वान संत मुनिश्री डा. ज्ञानेन्द्र कुमार जी के सानिध्य में राज्यस्तरीय प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित किया गया. राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित इस सेमिनार में विखरते परिवार, टूटता समाज के कारण एवं समाधान की खोज पर 15 से अधिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ परिचर्चा हुई. मुनिश्री डा. ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि मौलिक परंपराओं को मजबूती से मानते हुए आधुनिकता के पथ पर आगे बढ़ने से ही परिवार, समाज व राष्ट्र का सम्यक विकास होगा.
महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने सही शिक्षा, संस्कार, सहनशीलता, स्वावलम्बन आदि पर वक्तव्य रखते हुए बताया कि इन विषयों पर ध्यान देने से समस्याओं के कारण व समाधान प्राप्त होंगे. विशिष्ट मुख्य अतिथि गौतम चौरड़िया (वरिष्ठ न्यायाधीश, हाईकोर्ट छत्तीसगढ़) ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि नेचर व कल्चर ही समस्या कारण व निवारण है.

कार्यक्रम में बेंगलूरु से आयी प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर बबिता बैद की प्रभावी प्रस्तुति रही. समाजसेवी व बीजू जनता दल की उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोडा, प्रख्यात शिक्षाविद वेदुला रामलक्ष्मी, महामंत्री मधु देरासरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रा लुणिया, मुकेश सेठिया, प्रफुल्ल बेताला, भुवनेश्वर सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, महिला मंडल अध्यक्ष मधु गिड़िया के साथ सामाजिक संगठन, लायंस क्लब कटक पर्ल, साधु मार्गी जैन संघ, मारवाड़ी महिला समिति, दिगम्बर जैन महिला मंडल, गुजराती महिला मंडल, एफटीएस महिला समिति, ओडिशा प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेल, विश्वास महिला समिति, लायंस क्लब भुवनेश्वर लोटस, पंजाबी महिला, माहेश्वरी महिला समिति, रोटरी क्लब आफ भुवनेश्वर एंजल, विप्र फाउंडेशन, उत्कल कल्चर विश्वविद्यालय जैन चेयर, तेरापंथ महिला मंडल कटक शाखा एवं प्रदेश की विभिन्न शाखा की प्रतिनिधियों ने इस सेमिनार में सक्रिय सहभागिता एवं योगदान दिया. आयोजक शाखा महिला मंडल भुवनेश्वर की तरफ से सभी का आभार प्रकट किया गया. शाखा की तरफ से कहा गया है कि इस प्रकार के सेमिनार समाज में परिवार प्रबोधन के साथ में स्वच्छ परंपराओं को विकसित करने का माध्यम बनेंगे, ऐसा हमें विश्वास है. सेमीनार को सफल बनाने भुवनेश्वर शाखा की सभी बहनों ने अपना पूर्ण योगदान दिया.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *