भुवनेश्वर. विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोसल साइंसेज में कुल 250 नये शिक्षकों कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने हाथों से नियुक्तिपत्र किया. अपने संबोधन में वे सभी नव नियुक्त शिक्षकों से कीस –संस्कृति को अपनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में पूर्ण सहयोग देने की अपील की. गौरतलब है कि ये सभी नव नियुक्त शिक्षक सरकारी सुविधाओं जैसेः इपीएफ,मेडीक्लेम,इएसआई आदि का लाभ कीस में उठाएंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
