-
एक मामले में पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के सामने आज एक महिला और उसकी बेटी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उनकी कोशिश को विफल कर दिया. ये दोनों बालेश्वर जिले के शिंगला इलाके की हैं. इनकी पहचान मिलनबाला बेहरा और उसकी बेटी सुभस्मिता के रूप में बतायी गयी है. इन दोनों ने ससुराल वालों के खिलाफ एक मामले में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आठ लोगों के खिलाफ शिंगला थाने में शिकायत दर्ज कराने और विभिन्न जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि अपराधी राजनीतिक संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं. मिलनबाला ने आगे आरोप लगाया कि उनके पति गया प्रसाद बेहरा का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. इनका उनकी बेटी के ससुराल वालों ने अपहरण और हमला किया था. महिला ने मीडिया को बताया कि न्याय पाने की सारी उम्मीदें खो देने के बाद उन्होंने राज्य विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने का फैसला किया.