संबलपुर. संबलपुर नगर निगम ने आज कोविद-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. नागरिक प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लोगों को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है. साथ ही होटल, रेस्टोरेंट और चाय की दुकान के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने परिसरों में भीड़ न जमा होने दें. यदि कोई भीड़ होती है, तो उन्हें पार्सल प्रणाली को अपनायें. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि आदेश का उल्लंघन पाया गया तो दंडित किया जायेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

