कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सीडीए शाखा द्वारा 15 जुलाई को सीडीए स्थित सांतुका प्लैस में सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस सावन मेले का आकर्षण मन को लुभाने वाली साड़ियां, ड्रेसेस, ज्वैलरी, राखियां, सुन्दर-सुन्दर उपहार, चटपटे व्यंजन व मनोरंजक गेम्स हैं. मेला का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा एवं रात्रि 8 बजे इसका समापन किया जायेगा. इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए सीडीए शाखा के पूर्व अध्यक्षा विमलेश खंडेलवाल ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और महिलाओं में इस सावन मेला को लेकर एक अलग प्रकार का जोश एवं जुनून देखा जा रहा है. पिछले काेरोना काल के दौरान सावन मेला का आयोजन नहीं किया गया था, जिससे इस बार बढ़-चढ़कर सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …