भुवनेश्वर. अपराध नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई के तर्ज पर अब ओडिशा में बुल्डोजर चलने लगा है. नशीले पदार्थों के तस्करों और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए राजधानी भुवनेश्वर स्थित मंचेश्वर पुलिस ने भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अधिकारियों की मौजूदगी में आज एक ड्रग माफिया की एक महलनुमा इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. बल्डोजर ने राजधानी के कलाराहंगा क्षेत्र के इंजणा में 1.5 एकड़ की सरकारी जमीन पर बने ड्रग लॉर्ड कृष्ण चंद्र नाथ उर्फ पक्का की बिल्डिंग को गिरा दिया. अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की प्रक्रिया नाथ की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई. नाथ के खिलाफ 7 मामले हैं. इसमें मंचेश्वर थाने में 4, इंफोसिटी थाने में 2 और चंद्रशेखरपुर थाने में एक मामला दर्ज है. वह ब्राउन शुगर का कारोबार करता था और आदतन अपराधी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
