भुवनेश्वर. आज घोषित हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र-1 के नतीजों में राजधानी भुवनेश्वर के निवासी देवांशु मालू ओडिशा टॉपर बने हैं. उन्होंने कथित तौर पर 99.9891545 के एनटीए स्कोर के साथ अखिल भारतीय रैंक-30 हासिल की. वह कीट इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है. जेईई मेन्स सत्र 1 के लिए 8,72,432 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,69,589 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …