ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के आस्का थाने की पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान 25 वाटर मोटर बरामद करने के साथ-साथ चार आरोपियों को धर-दबोचा है. इनकी पहचान चित्रसेन दलेई, मिटू दलेई, प्रह्लाद बिस्वाल तथा चरण बिस्वाल के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि चोरी के मामले की जांच के लिए एसआई विश्वजीत नायक, एएसआई जे माझी, कांस्टेबल डी गोविंद, प्रदीप कुमार साहू, सुब्रत कुमार नायक, मुक्ति प्रधान, ओएपीएफ राजू सबरा तथा हेडकांस्टेबल पंचानन बिसोई को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने जांच के दौरान इन आरोपियों को धर-दबोचा और इनके पास से 13 टुल्लू पंप, 2 दो एचपी मोटर, तीन सबमेरिव मोटर पंप, तीन 0.5 एपची मोटर, एक डीजल मोटर, 10 बंडल बिजली के तार बरामद हुए. इनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
