Home / Odisha / मुनि रमेश कुमार जी का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश
बजरंग लाल जैन

मुनि रमेश कुमार जी का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश

बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी टिटिलागढ़ में चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश 9 जुलाई को प्रातः 8.15 बजे करेंगे.
तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं मंत्री गौतम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनि रमेश कुमार एवं मुनि रत्न कुमार राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीशगढ़, ओडिशा की 1700 किलोमीटर की पदयात्रा करके टिटिलागढ़ में चातुर्मास के लिये मंगल प्रवेश करेंगे.
जीतमल जैन के निवास से 9 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे स्वागत जुलूस के साथ तेरापंथ भवन में प्रवेश करेंगे. तेरापंथ सभा के तत्वावधान में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ओडिशा सरकार के जल संशाधन, वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि योजना एवं अभिसरण मंत्री राजेन्द्र जी ढोलकिया, सम्मानित अतिथि नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती ममता जैन, विशेष अतिथि ओडिशा प्रांतीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मुकेश कुमार जी जैन एवं मुख्यवक्ता साहित्यकार तुलसीराम जैन होंगे.

Share this news

About desk

Check Also

तालचेर के युवक की हत्या के रहस्य पर्दा उठा

प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद हादसे का रूप देने की हुई थी कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *